151. चितवन घाटी कहां है ?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) भारत
सही उत्तर – (B) नेपाल
152. हिंदी साहित्य मंडल के ‘नवलेखन तेज पुरस्कार 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) सत्यजीत घोष
(B) सौमित्र चटर्जी
(C) सुमित सुदन
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (C) सुमित सुदन
153. प्रकृति में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध कार्बनिक पदार्थ है ?
(A) सैलूलोज
(B) नायलॉन
(C) ग्लूकोज
(D) Carbohydrate
सही उत्तर – (A) सैलूलोज
154. Central drug research Centre कहा स्थितः है ?
(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
सही उत्तर – (A) लखनऊ
155. किसी राज्य में नगरपालिका का सीमा क्षेत्र अधिसूचति करने के लिये निम्नलिखित में से कौन सक्षम है ?
(A) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) संबंधित राज्य का मुख्यमंत्री
(D) राज्य विधानमंडल
सही उत्तर – (A) संबंधित राज्य का राज्यपाल
156. संयुक्त सैन्य अभ्यास “SITMEX-2020” में निम्नलिखित में से कौन सा देश शामिल नहीं था ?
(A) ताइवान
(B) सिंगापुर
(C) भारत
(D) थाईलैंड
सही उत्तर – (A) ताइवान
157. लाइफ डिवाइन के लेखक कौन है ?
(A) स्वामी शिवानंद
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) सचिंद्र सान्याल
(D) अरविंद घोष
सही उत्तर – (D) अरविंद घोष
158. प्रेस का मुक्तिदाता किसे कहते हैं ?
(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(B) लार्ड औक्लैंड
(C) चार्ल्स मेटकौफ
(D) वारेन हेस्टिंग्स
सही उत्तर – (C) चार्ल्स मेटकौफ
159. “अनहेप्पी इण्डिया” (Unhappy India) के लेखक हैं ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) वी० डी० सावरकर
(C) लाला लाजपत राय
(D) जवाहरलाल नेहरू
सही उत्तर – (C) लाला लाजपत राय
160. प्रसिद्ध पुस्तक ‘जंगल बुक” किसने लिखी है ?
(A) भाष्कराचार्य
(B) रुडयार्ड किपलिंग
(C) एस० एस० रंधावा
(D) ई० एम० फोस्टर
सही उत्तर – (B) रुडयार्ड किपलिंग
Top 100 GK Questions in Hindi
161. “राजतरंगिणी” नामक प्रसिद्ध कृति के रचनाकार कौन हैं ?
(A) कल्हण
(B) कामंदक
(C) पाणिनि
(D) कालिदास
सही उत्तर – (A) कल्हण
162. निम्नलिखित में कौन-सी रचना कालिदास की नहीं है ?
(A) रघुवंशम्
(B) कुमारसम्भवम्
(C) मुद्राराक्षस
(D) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
सही उत्तर – (C) मुद्राराक्षस
163. भारत ने किस देश को 100 करोड़ रुपये का गश्ती पोत पीएस जोरोस्टर उपहार में दिया है ?
(A) नेपाल
(B) सेशेल्स
(C) जापान
(D) चीन
सही उत्तर – (B) सेशेल्स
164. निम्नलिखित में से कौन सी धातु हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए पानी के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती है ?
(A) Lithium/लिथियम
(B) Cadmium/कैडमियम
(C) Potassium/पोटेशियम
(D) Sodium/सोडियम
सही उत्तर – (B) Cadmium/कैडमियम
165. ठोस अवस्था में विद्युत धारा का चालन करने वाला पदार्थ है ?
(A) Diamond/हीरा
(B) Sodium chloride/सोडियम क्लोराइड
(C) Iodine/आयोडीन
(D) Graphite/ग्रेफाइट
सही उत्तर – (D) Graphite/ग्रेफाइट
166. निम्नलिखित में से कौन सा प्राणी अपने शिकार को पकड़ने के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का उपयोग करता है ?
(A) Bats/चमगादड़
(B)Hawk/बाज
(C) Dogs/कुत्ते
(D) Cats/बिल्ली
सही उत्तर – (A) Bats/चमगादड़
167. एक परमाणु घड़ी किसके संक्रमण पर आधारित होती है ?
(A) Aluminium
(B) Sodium
(C) Caesium
(D) Magnesium
सही उत्तर – (C) Caesium
168. लकड़ी के आसवन द्वारा तैयार शराब है ?
(A) Propyl alcohol/प्रोपाइल अल्कोहल
(B) Glycerol/ग्लिसरोल
(C) Methyl alcohol/मिथाइल अल्कोहल
(D) Ethyl alcohol/एथिल अल्कोहल
सही उत्तर – (C) Methyl alcohol/मिथाइल अल्कोहल
169. मल शोधन में विघटन टंकी का कार्य होता है ?
(A) Remove water content/जल सामग्री निकालना
(B) Aerate the sewage/मल जल में वायु प्रसारित करना
(C) Remove suspended solids/निलंबित ठोस को निकालना
(D) Disinfect the sewage/मल जल को किटाणु रहित करना
सही उत्तर – (C) Remove suspended solids/निलंबित ठोस को निकालना
170. कूलिस ट्यूब का प्रयोग किस के निर्माण के लिए किया जाता है ?
(A) X-rays/एक्स-किरणें
(B) Gamma rays/गामा किरण
(C) Radio waves/रेडियो तरंगे
(D) Microwaves/सूक्ष्म तरंगे
सही उत्तर – (A) X-rays/एक्स-किरणें
Top 100 GK Questions in Hindi
171. गोल्डन गर्ल एवं उडनपरी के नाम से किस को जाना जाता है ?
(A) पी.टी.उषा
(B) शयनी अब्राहम
(C) के. एम्.बीनामोल
(D) सुनीता रानी
सही उत्तर – (A) पी.टी.उषा
172. टर्बीनेटर के नाम से जाने जाते है ?
(A) हरभजन सिंह
(B) शेन वार्न
(C) मुरली कार्तिक
(D) अनिल कुंबले
सही उत्तर – (A) हरभजन सिंह
173. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है ?
(A) मिल्खा सिंह
(B) जोगिन्दर सिंह
(C) अजित पाल सिंह
(D) मोहिंदर सिंह
सही उत्तर – (A) मिल्खा सिंह
174. एक्स किरण की खोज किसने की है ?
(A) रोन्टेजन
(B) रीडर
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (A) रोन्टेजन
175. पराबैंगनी किरणों की खोज किसने की है ?
(A) रीडर
(B) मारकोनी
(C) न्यूटन
(D) रीटर
सही उत्तर – (D) रीटर
To Read More Select Page Below
very very useful knowledge for us thanks you so much sir
You are most welcome Satyam, hope you learnt some thing.
Very good hindi question answer. thank ❤️ you 😍 so 😍 much 🙏🙏
Thanks for the kind words
बहुत अच्छे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार
Best gk question answer in Hindi thank you so much sir.