Top 100 GK Questions in Hindi | pdf Download

176. दीर्घ रेडियो तरंग की खोज किसने की है ?

(A) विक्रम

(B) बैकुरल

(C) मारकोनी

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (C) मारकोनी

177. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब हुआ ?

(A) 23 जनवरी

(B) 28 जनवरी

(C) 18 फरवरी

(D) 24 फरवरी

सही उत्तर – (A) 23 जनवरी

178. भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ ?

(A) 12 जनवरी

(B) 18 फरवरी

(C) 14 अप्रैल

(D) 23 जनवरी

सही उत्तर – (C) 14 अप्रैल

179. बंकिम चंद्र चटर्जी का जन्म कब हुआ ?

(A) 16 मई

(B) 7 मई

(C) 9 मई

(D) 26 जून

(E) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (D) 26 जून

180. राजा राममोहन राय का जन्म कब हुआ ?

(A) 14 अप्रैल

(B) 22 मई

(C) 15 जनवरी

(D) 22 अप्रैल

(E) 29 फरवरी

सही उत्तर – (B) 22 मई

181. 2 अक्टूबर को किसका जन्म दिवस मनाया जाता है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (C). (A) और (B) दोनों

182. सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन कब मनाया जाता है ?

(A) 31 अक्टूबर

(B) 30 अक्टूबर

(C) 7 नवंबर

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) 31 अक्टूबर

183. 1983 ईस्वी में इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप की विजेता टीम कौन है ?

(A) भारत

(B) वेस्टइंडीज

(C) श्रीलंका

(D) पाकिस्तान

सही उत्तर – (A) भारत

184. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

(A) चीन

(B) मालदीव

(C) सिंगापुर

(D) जापान

सही उत्तर – (A) चीन

185. दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

(A) कनाडा

(B) ब्राजील

(C) अर्जेंटीना

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) ब्राजील

186. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सबसे छोटा शहर कौन सा है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) मेंओटो

(C) नौरू

(D) सेंट पीरे

सही उत्तर – (C) नौरू

187. एशिया महाद्वीप का सबसे छोटा देश कौन सा है ?

(A) बहरीन

(B) अफगानिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) मालदीव

सही उत्तर – (D) मालदीव

188. उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा देश कौन सा है ?

(A) कनाडा

(B) ग्रीनलैंड

(C) क्यूबा

(D) मेक्सिको

सही उत्तर – (A) कनाडा

189. यूरोप महादेश का सबसे छोटी सिटी कौन सी है ?

(A) वेटिकन सिटी

(B) बर्लिन सिटी

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (A) वेटिकन सिटी

190. प्रशांत महासागर की गहराई कितनी है ?

(A) 11,0265 KM

(B) 8.392 KM

(C) 11,022 KM

(D) 12,023 KM

सही उत्तर – (C) 11,022 KM

Top 100 GK Question Answer in Hindi

191. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दि है ?

(A) सुभाष चंद्र बोस

(B) रविंद्र नाथ टैगोर

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

सही उत्तर – (B) रविंद्र नाथ टैगोर

192. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि किसने दिया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) मोतीलाल नेहरू

(C) सुभाष चंद्र बोस

(D) राजेंद्र प्रसाद

सही उत्तर – (C) सुभाष चंद्र बोस

193. रविंद्र नाथ टैगोर को गुरुदेव की उपाधि किसने लिखी है ?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) महात्मा गांधी

(C) दीनदयाल उपाध्याय

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर – (B) महात्मा गांधी

194. राजेंद्र प्रसाद को देश रत्न की उपाधि किसने दिया ?

(A) महात्मा गांधी

(B) बल्लभ भाई पटेल

(C) राजा राममोहन राय

(D) अली जिन्नाह

सही उत्तर – (A) महात्मा गांधी

195. राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने दी है ?

(A) अकबर

(B) हुमायूं

(C) अकबर द्वितीय

(D) बाबर

सही उत्तर – (C) अकबर द्वितीय

196. न्यू मूर द्वीप स्थित है ?

(A) हिंद महासागर

(B) अरब सागर

(C) प्रशांत महासागर

(D) बंगाल की खाड़ी

सही उत्तर – (D) बंगाल की खाड़ी

197. केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?

(A) बेंगलुरु

(B) हिसार

(C) मुंबई

(D) इज्जत नगर

सही उत्तर – (B) हिसार

198. डेल्टा की आकृति कैसी होती है ?

(A) वृत्ताकार

(B) वर्गाकार

(C) त्रिभुजाकार

(D) आयताकार

सही उत्तर – (C) त्रिभुजाकार

199. मसालों की रानी किसे कहते हैं ?

(A) हींग

(B) लौंग

(C) इलायची

(D) केसर

सही उत्तर – (C) इलायची

200. बोमडिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?

(A) सिक्किम

(B) नागालैंड

(C) असम

(D) अरुणाचल प्रदेश

सही उत्तर – (D) अरुणाचल प्रदेश

अगर आपने यहाँ तक Top 100 GK Questions in Hindi पढ़ लिया है, तो उम्मीद है आपको ये GK के प्रसन और उत्तर पसंद आए होंगे। ऐसे ही अधिक ज्ञानवर्धक GK से संबंधित लेख और MCQ के लिए नीचे दिए गए हमारे सोशल मीडिया हंडेलस को फॉलो करना ना भूले।

यह भी पढे :-
GK MCQMiscellaneous GK
 Ramayana Quiz in Hindi [pdf]Bharat ke Pratham Rashtrapati
Questions on Science and Technology with Answersअमेरिका की राजधानी क्या है
Wildlife Sanctuaries in India in Hindiऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है
Chemistry GK in Hindie commerce in Hindi
Biology GK MCQ in HindiIndian Army Ranks
Current Affairs MCQ in Hindi सऊदी अरब की राजधानी

Select Page Numbers Below to Go back

6 thoughts on “Top 100 GK Questions in Hindi | pdf Download”

Leave a Comment