76. भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक विशाल भूखंड का भाग था, जिसे कहा जाता है
(A) गोंडवानालैंड
(B) जुरेशिक भूखंड
(C) इंडियाना
(D) आर्यावर्त
सही उत्तर – (A) गोंडवानालैंड
77. पीर पंजाल श्रेणी निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड
सही उत्तर – (B) जम्मू और कश्मीर
78. कोयला के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है ?
(A) बिटुमिनस
(B) एनथ्रासाइट
(C) लिग्नाइट
(D) कोक
सही उत्तर – (B) एनथ्रासाइट
79. इनमें से किस्मे ऑप्टिकल लेंस नहीं होता है ?
(A) स्टैथोस्कोप
(B) टेलिस्कोप
(C) माइक्रोस्कोप
(D) पेरिस्कोप
सही उत्तर – (A) स्टैथोस्कोप
80. साबुन में एंटीसेप्टिक गुण निम्नलिखित मिश्रणो में से एक के कारण पाया जाता है ?
(A) बिथिओनाल
(B) सोडियम डोडेसीलबैजीनसल्फोनेट बीथिओनल
(C) रेजिन
(D) सोडियम लॉरिल सल्फेट
सही उत्तर – (A) बिथिओनाल
81. खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती है ?
(A) 15
(B) 29
(C) 22
(D) 33
सही उत्तर – (B) 29
82. निम्न में से कौन सा हार्मोन वृषन की शुक्रजनन नलिकाओ में शुक्राणु जनन में सहायता करता है ?
(A) TSH हार्मोन
(B) LTH हार्मोन
(C) LH हार्मोन
(D) FSH हार्मोन
सही उत्तर – (D) FSH हार्मोन
83. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1942
(B) 1901
(C) 1935
(D) 1921
सही उत्तर – (D) 1921
84. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का प्रयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था ?
(A) कासा
(B) लोहा
(C) तांबा
(D) सेलखड़ी
सही उत्तर – (D) सेलखड़ी
85. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग के संबंध में क्या सत्य है ?
(A) यह मूर्तियों और मंदिर दोनों का निर्माण करते थे
(B) यह मूर्तियों का निर्माण करते थे मंदिरों का नहीं
(C) केवल मंदिरों का निर्माण करते थे मूर्तियों का नहीं
(D) यह मूर्तियों और मंदिरों दोनों का निर्माण नहीं करते थे
सही उत्तर – (B) यह मूर्तियों का निर्माण करते थे मंदिरों का नहीं
86. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?
(A) लौह युग
(B) कास्यं युग
(C) पुरापाषाण युग
(D) नवपाषाण युग
सही उत्तर – (B) कास्यं युग
87. मांडा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) रवि
(B) चेनाब
(C) सतलज
(D) सिंधु
सही उत्तर – (B) चेनाब
88. सिंधु सभ्यता के घर किसके बनाए जाते थे ?
(A) पत्थर से
(B) ईट से
(C) लकड़ी से
(D) बांस से
सही उत्तर – (B) ईट से
89. पूरे विश्व में सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) Dr manmohan Singh
(D) पीवी नरसिम्हा राव
सही उत्तर – (A) मोरारजी देसाई
90. कौन एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान और पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा चुका है ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लियाकत अली खान
(D) लाल बहादुर शास्त्री
(E) मोरारजी देसाई
सही उत्तर – (E) मोरारजी देसाई
Top 100 GK Questions in Hindi
91. हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे ?
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) सर जॉन मार्शल
(C) लॉर्ड क्लाइव
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) सर जॉन मार्शल
92. हड़प्पा के एक उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है ?
(A) आलमगीरपुर
(B) लोथल
(C) धोलावीर में
(D) कालीबंगा
सही उत्तर – (C) धोलावीर में
93. संविधान अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति के कार्य को संपन्न करने के लिए एक मंत्री परिषद होगी और उसका प्रधान किसे बनाया गया है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) Cabinet mantri
(D) लोकसभा अध्यक्ष
सही उत्तर – प्रधानमंत्री
94. भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) राज्यों की विधानसभाओं का
(B) भारतीय जनता का
(C) राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का
(D) राजनीतिक दलों का
सही उत्तर – (B) भारतीय जनता का
95. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है ?
(A) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(B) केप केमोरिन
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) केप केमोरिन
96. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व किसके लिए है ?
(A) उच्च न्यायालय के लिए
(B) भारतीय नागरिकों के लिए
(C) सरकार के लिए
(D) राष्ट्रपति के लिए
सही उत्तर – (C) सरकार के लिए
97. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन हुए हैं जो कि सबके सहमति से राष्ट्रपति बनाए गए थे ?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) सरवे पल्ली राधाकृष्णन
(C) संजीवा रेड्डी
(D) वीवी गिरी
सही उत्तर – (C) संजीवा रेड्डी
98. किसी भी राज्य का संवैधानिक प्रधान किसे माना जाता है ?
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्री परिषद
(D) राष्ट्रपति
सही उत्तर – (D) राज्यपाल
99. राष्ट्रपति द्वारा भारतीय संविधान में संसद में कितने लोगों को मनोनीत करने की व्यवस्था की गई है ?
(A) 12
(B) 14
(C) 2
(D) 24
सही उत्तर – (B) 14
100. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करते है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य
(C) भाषा आयोग के सदस्य
(D) राज्यपाल
(E) सभी
सही उत्तर – (A) मुख्यमंत्री
To Read More Select Page Below
very very useful knowledge for us thanks you so much sir
You are most welcome Satyam, hope you learnt some thing.
Very good hindi question answer. thank ❤️ you 😍 so 😍 much 🙏🙏
Thanks for the kind words
बहुत अच्छे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार
Best gk question answer in Hindi thank you so much sir.