51. अनंत नाग झील किस राज्य में है ?
(A) जम्मू & कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) मिजोरम
सही उत्तर – (A) जम्मू & कश्मीर
52. वास्को डी गामा भारत कब आया था ?
(A) 1497
(B) 1488
(C) 1492
(D) 1498
सही उत्तर – (D) 1498
53. UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में निम्न में से किसे नामित किया गया है ?
(A) खावला अल रोमाथी
(B) नोरा अल मातरोशी
(C) मेहरुन्निसा बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) नोरा अल मातरोशी
54. चिल्का झील किस राज्य में है ?
(A) गोआ
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) ओडिशा
सही उत्तर – (D) ओडिशा
55. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था ?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) बी/ आर. अम्बेडकर
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) लोहा भाई पटेल
सही उत्तर – (B) बी/ आर. अम्बेडकर
56. भारत का सबसे बड़ा जिला (District) कौन सा है ?
(A) लेह (Ladak)
(B) कच्छ (Gujarat)
(C) उत्तर कन्नडा (Karnataka)
(D) जोधपुर (Rajasthan)
सही उत्तर – (B) कच्छ (Gujarat)
57. हुसैन सागर झील किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) तेलंगाना
(C) गोआ
(D) आंध्रप्रदेश
सही उत्तर – (B) तेलंगाना
58. भारत में प्रथम हवाई डाक सेवा की शुरुआत कहां से कहां तक हुई ?
(A) प्रयागराज से दिल्ली
(B) प्रयागराज से बनारस
(C) प्रयागराज से मुंबई
(D) इलाहाबाद से नैनी
सही उत्तर – (D) इलाहाबाद से नैनी
59. आस्ट्रेलिया की राजधानी ?
(A) केनबरा
(B) सिडनी
(C) दोहा
(D) सिंगापुर
सही उत्तर – (A) केनबरा
60. पूना समझौता किन-किन के बीच में हुआ था ?
(A) अंबेडकर और सुभाष चंद्र बोस
(B) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू
(C) गांधीजी और अंबेडकर
(D) गांधी जी और जवाहरलाल नेहरू
सही उत्तर – (C) गांधीजी और अंबेडकर
Top 100 GK Questions in Hindi
61. डॉक्टर अंबेडकर ने कौन सी पत्रिका निकाली थी ?
(A) हिंदू
(B) मूकनायक
(C) संवाद कौमुदी
(D) बम दर्शन
सही उत्तर – (B) मूकनायक
62. अंबेडकर जी के पिता जी का क्या नाम था ?
(A) राम जी सतपाल
(B) रामदेव
(C) रामदास
(D) रामलाल
सही उत्तर – (A) राम जी सतपाल
63. डॉक्टर अंबेडकर ने वकालत कहां से शुरू की ?
(A) कोलकाता हाई कोर्ट
(B) मुंबई हाई कोर्ट
(C) इलाहाबाद हाई कोर्ट
(D) दिल्ली हाई कोर्ट
सही उत्तर – (B) मुंबई हाई कोर्ट
64. पूना पैक्ट समझौता कब हुआ था ?
(A) 24 अक्टूबर 1925
(B) 24 सितंबर 1932
(C) 24 नवंबर 1932
(D) 23 नवंबर 1932
सही उत्तर – (B) 24 सितंबर 1932
65. पूना समझौता कौन सी जेल में हुआ था ?
(A) येरवदा सेंट्रल जेल
(B) तिहाड़ जेल
(C) पंजाब जेल
(D) इलाहाबाद सेंट्रल जेल
सही उत्तर – (A) येरवदा सेंट्रल जेल
66. भारत में पहला सीमेंट कारखाना कब लगाया गया ?
(A) 1907
(B) 1908
(C) 1904
(D) 1905
सही उत्तर – (C) 1904
67. फिरोजाबाद किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) सिंदूर उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) कांच उद्योग
(D) मसाला उद्योग
सही उत्तर – (C) कांच उद्योग
68. बंगाल का विभाजन किसने किया था ?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) इनमें से सभी
सही उत्तर – (B) लॉर्ड कर्जन
69. भारत में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 ईस्वी में किसके शासनकाल में की गई थी ?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
सही उत्तर – (D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
70. संविधान सभा के सदस्य द्वारा संविधान पर कब हस्ताचर किया गया ?
(A) 22 July 1947
(B) 26 Jan 1950
(C) 26 Nov1949
(D) 24 Jan 1950
सही उत्तर – (D) 24 Jan 1950
71. ओडोमीटर ऐसा उपकरण है जिसका प्रयोग गाड़ियों में मापने के लिए किया जाता है ?
(A) ईंधन
(B) चाल
(C) दिशा
(D) दूरी
सही उत्तर – (D) दूरी
72. निम्नलिखित में से कौन एक केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है ?
(A) त्रिपुरा
(B) लक्षद्वीप
(C) पुदुचेरी
(D) दमन व दीव
सही उत्तर – (A) त्रिपुरा
73. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) असम
सही उत्तर – (B) उत्तर प्रदेश
Top 100 GK Questions in Hindi
74. निम्नलिखित में से कौन – सा नगर कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर अवस्थित है ?
(A) अगरतला
(B) जबलपुर
(C) गांधीनगर
(D) उज्जैन
सही उत्तर – (A) अगरतला
75. निम्न नगरों में से कौन – सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है ?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) झारखण्ड
(D) त्रिपुरा
सही उत्तर – (B) मणिपुर
To Read More Select Page Below
very very useful knowledge for us thanks you so much sir
You are most welcome Satyam, hope you learnt some thing.
Very good hindi question answer. thank ❤️ you 😍 so 😍 much 🙏🙏
Thanks for the kind words
बहुत अच्छे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार
Best gk question answer in Hindi thank you so much sir.