God Bless you Meaning in Hindi

God Bless you Meaning in Hindi : हैलो दोस्तों आज हम अपने इस छोटे से इंफोरमेटिक आर्टिकल के माध्यम से बड़े ही आसान भाषा मे ऊपर दिए गए टाइटल का अर्थ समझाएंगे। यह English (अंग्रेजी) भाषा मे इस्तेमाल होने वाले सबसे अधिक वाक्यों मे से एक है।

इस लेख मे हम यह भी जानेंगे की इस शब्द का इस्तेमाल अमूमन कब किया जाता है।

God Bless you-Hindi meaning

अगर हम बात करे God Bless you के हिन्दी अर्थ का तो इसका मतलब होता है। “भगवान आपका भला करे

हमने नीचे उसके एक एक शब्द का हिन्दी अनुवाद नीचे दिया है।

GOD : भगवान

BLESS : आशीर्वाद देना

YOU : आप/तुम

God Bless you शब्द मे हम ऊपर वाले (भगवान) से उस व्यक्ति के लिए दुआ करते है, जिसे हमने God Bless you कहा। आम तौर पर एक व्यक्ति द्वारा दूसरे को विभिन्न स्थितियों में आशीर्वाद की कामना करने के लिए अंग्रेजी मे God Bless you कहते है।

God bless you का इस्तेमाल कहाँ किया जाता है ?

इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई किसी का आभार प्रकट करता है। या तो फिर अपने से किसी छोटे को आशीर्वाद देना हो तब God Bless you का इस्तेमाल किया जाता है।

इस शब्द का प्रयोग तब भी किया जाता है जब लोग एक दूसरे से विदा लेते हैं। हम आपको बताते चले की God Bless you सामान्य तौर पर अंग्रेजी बोल-चाल की भाषा मे इसका प्रयोग करते रहते है।

God Bless you किस तरह प्रयोग किया जाता है

  1. God bless you
    • भगवान आपका भला करे
  2. God bless you both
    • भगवान आप दोनों का भला करे
  3. Good Bye and God bless you
    • अलविदा और भगवान आपका भला करे
  4. God bless you all
    • भगवान आप सबका भला करे
  5. God bless you my child
    • भगवान आपका भला करे मेरे बच्चे
  6. Happy birthday and God bless you
    • जन्मदिन मुबारक हो और भगवान आपका भला करे
  7. Good Night and God bless you
    • शुभ रात्रि और भगवान आपका भला करे
  8. May God bless you with good Health
    • ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें

हमे उम्मीद है आपको God bless you का हिन्दी मे मतलब और इसके सारे पहलुओ के बारे मे सभी जरूरी जानकारी मिल गई होगी। फिर भी कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके पुछ सकते है।

ये भी पढे :

Leave a Comment