PhD Full Form | पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है ?

PhD Full Form : हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे PhD की। इसके फुल फॉर्म के साथ ही बहुत कुछ। हमे यकीन है की, इस लेख को पढ़ने के बाद PhD से जुड़ी आपके तमाम doubts clear हो जाएंगे। हमने सारी जानकारी बहुत ही सिम्पल तरीके से समझाया है। इस लेख मे आपको निम्न जानकारी मिलेंगी :-

  • PhD का full form
  • पीएचडी की पढ़ाई के लिए योग्यता
  • PhD कितने वर्षों का होता है
  • भारत के प्रमुख PhD Colleges
  • पीएचडी (PhD) के Stream

PhD Full Form

PhD का फुल फॉर्म होता है Doctor of Philosophy यह एक doctoral degree है। इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 3 साल की पढ़ाई करनी होती है। मगर कही कही ये कोर्स 5 से 6 वर्षों मे भी पूरी की जाती है। दुनिया के बहुत सारे देशों मे PhD को Ph.D, D.Phil या DPhil भी कहा जाता है।

यह डिग्री धारक अपने नाम के आगे डॉ या Dr. शब्द लगा सकते है। और उन्हे डॉक्टर कहकर संबोधित भी किया जा सकता है। पहले भारत मे PhD को Distance एजुकेशन के माध्यम से किया जाता था। मगर सन् 2017 मे UGC ने एक परिपत्र (circular) जारी कर कहा की अब से Distance एजुकेशन के माध्यम से की गई PhD को अब मान्यता नहीं दी जाएगी।

PhD की पढ़ाई के लिए योग्यता

PhD की पढ़ाई के लिए कुछ योग्यता की जरूरत है, उसे हमने नीचे बिन्दुवार दिया है।

  • पीएचडी की पढ़ाई वही छात्र कर सकता है, जिसने किसी विशेष क्षेत्र,पाठ्यक्रम या स्ट्रीम मे अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली हो।
  • किन्तु यह भी देखा गया है की कुछ विश्वविद्यालय पीएचडी कोर्स करने के इकछुक छात्रों से एमफिल (M Phil) की डिग्री की भी मांग कर रहे हैं
  • छात्रों के पास उस पीजी (PG) पाठ्यक्रम में जिससे वह पीएचडी की पढ़ाई करना चाहता है, उसमे कम से कम 50-55% अंक या ग्रेड होने चाहिए। यह percentage आरक्षण का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए अलग हो सकते है।
  • PhD के पढ़ाई मे उन छात्रों को वरीयता दी जाती है, जिसने पहले से ही उस विषय के अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य किया हो।
  • इंजीनियरिंग किए हुए छात्रों को PhD करने के लिए Gate परीक्षा मे अर्जित अच्छा खासा रैंक होना चाहिए।

भारत के प्रमुख PhD Colleges

भारत मे PhD की पढ़ाई के लिए काफी विकल्प है। यहाँ आप सरकारी या निजी विश्वविद्यालय, कही से भी PhD की पढ़ाई कर सकते है। हमने नीचे भारत मे मौजूद कुछ प्रमुख सरकारी और निजी विश्वविद्यालयो की सूची दी है।

क्रम सरकारी कॉलेज/विश्वविद्यालय निजी (Private) कॉलेज/विश्वविद्यालय
1.Banaras Hindu University (BHU)Vellore Institute of Technology (VIT)
2.Jawaharlal Nehru University (JNU)PRIST University
3.NIT DurgapurManipal Academy of Higher Education
4.Jai Narayan Vyas UniversityBombay College of Pharmacy
5.Institute of Advanced Study in EducationBVIMSR
6.Jamia Millia IslamiaJRNRVU
7.Calcutta UniversityIFHE Hyderabad
8.Jadavpur UniversityDA-IICT
Top PhD Colleges in India

PhD की पढ़ाई ऑनलाइन भी किया जा सकता है। हमने नीचे कुछ कॉलेज/विश्वविद्यालयो के नाम दिए है जो यह कोर्स online माध्यम से कराते है।

क्रम कॉलेज/विश्वविद्यालय
1.International Institute of Information Technology, Hyderabad
2.IGNOU, New Delhi
3.Dr. BR Ambedkar Open University, Hyderabad
4.Annamalai University
5.Karnataka State Open University, Mysore
Online PhD Colleges in India

पीएचडी (PhD) के Stream

PhD की पढ़ाई के लिए भारत मे बहुत ज्यादा stream मौजूद है, जिसे विभिन विषयों के छात्रों को PhD करने का मौका मिलता है। हमने नीचे भारत मे मौजूद विभिन PhD स्ट्रीम की सूची दी है।

क्रम भारत मे PhD स्ट्रीम
1.Management Stream
2.Engineering Stream
3.Medical stream
4.Agriculture stream
5.Pharmacy Stream
6.Commerce Stream
7.Science Stream
8.Arts & Law Stream
PhD Streams in India

हमे उम्मीद है आपको PhD Full Form के साथ ही PhD के अन्य पहलू की भी जानकारी मिल गए होंगे। फिर भी कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके पुछ सकते है। और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले

ये भी पढे :

Leave a Comment