India’s 1st Centralised AC Railway Terminal in Hindi :- भारत के इतिहास मे पहली बार एक ऐसा रेल्वे स्टेशन या टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है, जो पूरी तरह से वातानुकूलित है। ये बना है कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में, और इस स्टेशन का नाम है Sir M Vishvesvaraya Terminal Bengaluru.
इस स्टेशन पर विश्व स्तर कि सभी सुविधाये मिलेंगी यात्रियों को। तो आइये दोस्तों इस नए स्टेशन के बारे में और विस्तार से जानते है।
India’s 1st Centralised AC Railway Terminal
इस रेलवे स्टेशन कि तस्वीरे खुद रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विटर के माध्यम से शेयर किया था। अगर आप बाहर से देखेंगे तो पहचानना मुस्किल हो जाएगा कि, ये रेलवे स्टेशन है या हवाई अड्डा ?
यही चीजे इस टर्मिनल को खास बनता है। इसका निर्माण बेंगलुरु के Baiyappanhalli क्षेत्र में किया गया है।
इस स्टेशन का नामकरण भारत रत्न Sir M Vishvesvaraya के नाम पर किया गया है, जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके है। इस स्टेशन को लेकर रेलवे का कहना है कि यहाँ मिलने वाली सुविधा, किसी भी एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधायो के सामान है।
India’s 1st Centralised AC Railway Terminal कि खासियत
- इस स्टेशन के भवन का निर्माण 4,200 वर्ग मीटर में किया गया है।
- इसके निर्माण का कुल खर्च 314 करोड़ रूपए है।
- इस स्टेशन पर दो सब-वे और एक ओवरब्रिज बनाया गया है, जो सभी प्लेटफॉर्म को आपस में जोड़ेगा।
- यहाँ पर 7 प्लेटफोर्म, 8 स्टेबल लाइन एवं 3 पिट लाइन का निर्माण किया गया है।
- रोजाना टर्मिनल से 50 ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।
- इस स्टेशन परिशर में 4 लाख लीटर क्षमता का जल पुन्चक्रण संयंत्र भी बनाया गया है।
- यहाँ पर एक विशाल पार्किंग क्षेत्र भी बनाया गया है, जिसमे 250 कार, 900 दोपहिया, 50 ऑटोरिक्शा, 5 बीएम्टीसी बसे और 20 टैक्सी को आसानी से पार्क किया जा सकेगा।
- यह स्टेशन रोजाना 50,000 यात्रिओ को आसानी से संभाल पायेगा।
यह भी पढे :-
- India’s 1st Undersea Tunnel in Hindi
- Top 50 GK Questions in Hindi May 21
- Dhubri-Phulbari Bridge | Longest Bridge in India
- God Bless you Meaning in Hindi
- Sonam Wangchuk Solar Power Tent