51. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
सही उत्तर – (C) 4
52. नाडी दर कहाँ से मापा जाता है ?
(A) शिरा से
(B) धमनी से
(C) त्वचा से
(D) तंत्रिका से
सही उत्तर – (B) धमनी से
53. स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
(A) 120 mm व 80 mm
(B) 201 mm व 110 mm
(C) 90 mm व 60 mm
(D) 85 mm व 55mm
सही उत्तर – (A) 120 mm व 80 mm
54. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप ?
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) पर नीचे होता रहता है
(D) एक समान रहता है
सही उत्तर – (A) बढ़ जाता है
55. सामान्य जीवन काल में मनुष्य का दिल लगभग कितनी बार धड़कता है ?
(A) 1 अरब
(B) 2 अरब
(C) 3 अरब
(D) 4 अरब
सही उत्तर – (B) 2 अरब
56. मानव शरीर में हृदय का कार्य है ?
(A) पम्पिंग स्टेशन की तरह
(B) शरीर को उर्जा देना
(C) तापक्रम बढ़ाना
(D) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर – (A) पम्पिंग स्टेशन की तरह
57. शरीर की विशालतम धमनी है ?
(A) वेनाकेवा
(B) एरोटा
(C) केशिका
(D) निलय
सही उत्तर – (B) एरोटा
58. स्वस्थ मानव के शरीर में रक्त की कुल मात्रा कितनी होती है ?
(A) शरीर के वजन का 10%’
(B) शरीर के वजन का 25%’
(C) शरीर के वजन का 7%’
(D) शरीर के वजन का 5%’
सही उत्तर – (C) शरीर के वजन का 7%’
59. एक व्यस्क में रक्त का औसत आयतन होता है ?
(A) 3-4 ली.
(B) 4-5 ली.
(C) 5-6 ली.
(D) 6-7 ली.
सही उत्तर – (C) 5-6 ली.
60. मानव रुधिर का pH है ?
(A) 7.2
(B) 7.8
(C) 6.6
(D) 7.4
सही उत्तर – (D) 7.4
Top 100 Biology GK Questions in हिन्दी
61. मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?
(A) तिल्ली
(B) फेफड़ा
(C) हृदय
(D) यकृत
सही उत्तर – (A) तिल्ली
62. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(A) कैल्शियम
(B) जिंक
(C) सोडियम
(D) लोहा
सही उत्तर – (D) लोहा
63. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) किडनी
(D) ये सभी
सही उत्तर – (D) ये सभी
64. निम्न में कौन सा कथन सही है ?
(A) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है
(B) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है
(C) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है
(D) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है
सही उत्तर – (C) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है
65. मानव शरीर में खून का शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते है ?
(A) डायलेसिस
(B) हीमोलेसीस
(C) औस्मोसिस
(D) पैरालेसिस
सही उत्तर – (A) डायलेसिस
66. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
(A) प्लाज्मा
(B) हिमोग्लोबिन
(C) RBC
(D) WBC
सही उत्तर – (B) हिमोग्लोबिन
67. हिमोग्लोबिन में होता है ?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) मैंगनीज
(D) जस्ता
सही उत्तर – (B) लोहा
68. शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य है ?
(A) ओक्सीजन का परिवहन
(B) जीवाणुओं का नाश
(C) रक्ताल्प्ता का निवारण
(D) लौह का उपयोजन
सही उत्तर – (A) ओक्सीजन का परिवहन
69. हिमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) पट्टीकाणु
(D) जीवद्रव्य
सही उत्तर – (A) RBC
70. कौन-सी रक्त वाहिकाएं साफ रक्त फेफड़ों से हृदय में ले जाती है ?
(A) फुफ्फुस धमनी
(B) हृद धमनी
(C) हृद शिरा
(D) फुफ्फुस शिरा
सही उत्तर – (D) फुफ्फुस शिरा
Top 100 Biology GK Questions
71. निम्न में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ओक्सीजन ले जाया जाता है ?
(A) लोहित कोशिकाए
(B) बिम्बाणु
(C) लसीकाणु
(D) श्वेताणु
सही उत्तर – (A) लोहित कोशिकाए
72. किसके मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नही है ?
(A) फाइब्रिन
(B) प्लाज्मा
(C) हीमोग्लोबिन
(D) हेपैरिन
सही उत्तर – (D) हेपैरिन
73. मानव शरीर का रक्त बैंक ………… कहलाता है ?
(A) प्लीहा
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) किडनी
सही उत्तर – (A) प्लीहा
74. रुधिर के प्लाज्मा में निम्न में से किसके द्वारा एंटीबॉडी निर्मिंत होती है ?
(A) मोनोसाइट
(B) लिम्फोसाइट
(C) इयोसिनोफिल
(D) न्युट्रोफिल
सही उत्तर – (B) लिम्फोसाइट
75. लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?
(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) ल्यूकोसाइट्स
(C) थ्रोम्बोसाइट्स
(D) इयोसिनोफिल्स
सही उत्तर – (A) इरिथ्रोसाइट्स
76. लाल रक्त कणिकाए कहाँ उत्पन्न होते है ?
(A) तिल्ली
(B) वृक्क
(C) यकृत में
(D) अस्थि मज्जा
सही उत्तर – (D) अस्थि मज्जा
77. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?
(A) यकृत
(B) अस्थि मज्जा
(C) प्लीहा
(D) परिशोधिका
सही उत्तर – (C) प्लीहा
78. लाल रक्त कोशिकाओं का जीवन काल कितना होता है ?
(A) 120 दिन
(B) 150 दिन
(C) 180 दिन
(D) 190 दिन
सही उत्तर – (A) 120 दिन
79. मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?
(A) हृदय
(B) तिल्ली
(C) यकृत में
(D) अस्थि मज्जा
सही उत्तर – (D) अस्थि मज्जा
80. उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC …………...
(A) का आकार बढ़ेगा
(B) का आकार घटेगा
(C) की संख्या बढ़ेगी
(D) की संख्या घटेगी
सही उत्तर – (C) की संख्या बढ़ेगी
Biology GK Questions in Hindi
81. सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है ?
(A) CO₂ ले जाना
(B) O₂ ले जाना
(C) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(D) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर – (C) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
82. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओ की कौन सी किस्म अधिक होती है ?
(A) इयोसिनोफिल्स
(B) बेसोफिल्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) न्युट्रोफिल्स
सही उत्तर – (D) न्युट्रोफिल्स
83. जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) पट्टीकाणु
(D) जीवद्रव्य
सही उत्तर – (B) WBC
84. रक्त समूह के खोजकर्ता है ?
(A) लैंडस्टीनर
(B) लिवाइन
(C) विएनर
(D) ल्युवेनहोक
सही उत्तर – (A) लैंडस्टीनर
85. किस रक्त वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
सही उत्तर – (C) AB
86. किस रुधिर बर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
सही उत्तर – (D) O
87. किस रक्त वर्ग में कोई एंटीजन नही पायी जाती है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
सही उत्तर – (D) O
88. एंटीजन एक ऐसा पदार्थ है जो ?
(A) शरीर के तापमान को कम करता है
(B) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है
(C) प्रतिरक्षा के निर्माण को बढ़ावा देता है
(D) विष से बचाब के लिए प्रयोग किया जाता है
सही उत्तर – (C) प्रतिरक्षा के निर्माण को बढ़ावा देता है
89. एंटीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
(A) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
(B) पोषक पदार्थो की कमी के
(C) विपति के
(D) संक्रमण के
सही उत्तर – (D) संक्रमण के
90. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
(A) भालू से
(B) बन्दर से
(C) मनुष्य से
(D) बिल्ली से
सही उत्तर – (B) बन्दर से
Science (Biology) Questions With Answers
91. Rh तत्व के अनुसार कौन सी जोड़ी विवाह के लिए उपयुक्त नहीं है ?
(A) Rh⁺ पुरुष तथा Rh¯ महिला
(B) Rh¯ पुरुष तथा Rh⁺ महिला
(C) Rh⁺ पुरुष तथा Rh⁺ महिला
(D) Rh¯ पुरुष और Rh¯ महिला
सही उत्तर –(A) Rh⁺ पुरुष तथा Rh¯ महिला
92. संतानों को भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अंदर ही रक्त का थक्का बनने से मौत हो जाती है l इस रोग को इरिथ्रोब्लास्टोसिस कहा जाता है इसका कारण है ?
(A) पिता का Rh⁺ तथा माता का Rh⁺ होना
(B) पिता का Rh¯ तथा माता का Rh⁺ होना
(C) पिता का Rh¯ तथा माता का Rh¯ होना
(D) पिता का Rh⁺ तथा माता का Rh¯ होना
सही उत्तर – (D) पिता का Rh⁺ तथा माता का Rh¯ होना
93. रक्त समूह ‘O’ वाला व्यक्ति किस रक्त समूह के व्यक्तियों से रक्त ले सकता है ?
(A) केवल A और B
(B) A,B ओर O
(C) O और AB
(D) केवल O
सही उत्तर – (D) केवल O
94. यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का O तो उनके पुत्र का कौन सा रक्त वर्ग हो सकता है ?
(A) B
(B) AB
(C) O
(D) B, AB, अथवा O
सही उत्तर – (C) O
95. कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रक्रार के रक्त वाले आदमी को रक्त दान कर सकता है ?
(A) B या A
(B) AB या A
(C) A या O
(D) AB या B
सही उत्तर – (D) AB या B
96. दिमाग की किस भाग में भूख लगने व भोजन से द्रिप्ती की अनुभूति कराने के केंद्र स्थित होते है ?
(A) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में
(B) सेरेबेलम
(C) हांइपोथैलेमस
(D) मेडुला आबलागाटा में
सही उत्तर – (C) हांइपोथैलेमस
97. मानव दिमाग में बुद्धि का केंद्र है ?
(A) सेरेबेलम
(B) सेरेब्रम
(C) मेडुला आबलागाटा
(D) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर – (B) सेरेब्रम
98. सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है ?
(A) यकृत
(B) हृदय
(C) दिमाग
(D) नाडी
सही उत्तर – (C) दिमाग
99. मनुष्य के दिमाग का सबसे बड़ा भाग है ?
(A) मस्तिश्कांका
(B) अनुमस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) मध्य मस्तिष्क
सही उत्तर – (C) प्रमस्तिष्क
100. श्वसन की क्रिया संपन्न होती है ?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया में
(B) हरित लवकों में
(C) राइबोसोम में
(D) लाइसोसोम में
सही उत्तर – (A) माइटोकॉन्ड्रिया में
101. कौन सा हार्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है ?
[A] थायरोक्सिन
[B] ग्लूकोजन
[C] ऑक्सीटॉक्सिन
[D] इंसुलिन
सही उत्तर – [D] इंसुलिन
102. “डॉट्स” नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है ?
[A] AIDS एड्स
[B] Polio पोलियो
[C] Tuberculosis क्षयरोग
[D] Hepatitis हिपेटाइिटस
सही उत्तर – [C] Tuberculosis क्षयरोग
103. राइबोसोम की खोज किसने की थी ?
[A] कैमिलो गॉलजी
[B] डी डवे
[C] जी इ पेलेड
[D] विरचो
सही उत्तर – [C] जी इ पेलेड
104. डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल दिया ?
[A] लैमार्क तथा डार्विन
[B] वाटसन और क्रिक ने
[C] फिशर तथा हालडानी ने
[D] सभी
सही उत्तर – [B] वाटसन और क्रिक ने
105. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की ?
[A] फ्लेमिंग तथा ब्राउन ने
[B] सलाइडेन तथा स्वान ने
[C] नाल तथा रस्का ने
[D] सभी
सही उत्तर – [C] नाल तथा रस्का ने
We hope that you must have understood Biology GK Questions in Hindi. Then too if you got some doubt or clarification then you contact us through comment.
यह भी पढे :-
- Top 100 GK Questions in Hindi
- India’s 1st Undersea Tunnel in Hindi
- India’s 1st Centralised AC Railway Terminal in Hindi
- World’s Largest Cricket Stadium in Hindi
- Current Affairs MCQ in Hindi
- Dhubri-Phulbari Bridge | Longest Bridge in India