Terrorism in Hindi | आतंकवाद किसे कहते हैं

Terrorism in Hindi : दोस्तों आज हम आपको आतंकवाद किसे कहते हैं टॉपिक के ऊपर जानकारी देने वाले है वो भी हिन्दी मे। इस लेख मे आपको Terrorism in Hindi से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। आज हम इस लेख मे निम्न topics को कवर करेंगे जिसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी मिलेगी जिनमे शामिल है :-

आतंकवाद किसे कहते हैं, आतंकवाद कितने प्रकार के होते हैं, आतंकवाद के कारण और आतंकवाद से निपटने के तरीके, आतंकवाद का समाज पर प्रभाव, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद pdf आदि।

आतंकवाद क्या हैं | What is Terrorism

अगर कोई व्यक्ति या संगठन अपने आर्थिक, राजनीतिक एवं विचारात्मक लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के लिए किसी देश या देश के नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके संपत्ति को नुकसान पहुचाता है तो उसे हम आतंकवाद कहते है।

terrorism-in-hindi

Terrorism शब्द का प्रयोग पहली बार सन् 1790 के दशक मे French Revolution के दौरान इस्तेमाल किया गया था। इस शब्द को क्रांतिकारियों द्वारा अपने विरोधियों के खिलाफ फ्रांसीसी क्रांति के दौरान इस्तेमाल किए गए आतंक को परिभाषित करने के लिए गढ़ा गया था।

आतंकवाद में बहुत ही ज्यादा मात्रा मे हिंसा का उपयोग शामिल होता है। हाल के समय मे व्यापक भय उत्पन्न करने के लिए और उस भय का प्रचार करने के लिए आतंकवादी हिंसक, और हाई-प्रोफाइल हमले कर रहे है।

आतंकवाद का समाज पर प्रभाव

मौजूदा समय मे आतंकवाद की वजह सेव समाज और आम जन जीवन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। क्यू की आजकल के आतंकवादी पहले जैसे अपराध से ऊपर उठकर लोगों को बंधक बनाना, उनका अपहरण, सामूहिक गोलीबारी, कार बम विस्फोट, और अक्सर आत्मघाती बम विस्फोट करना शुरू कर चुके है।

जिसका सीधा असर समाज पर ही पड़ा है। जिन देशों मे सुरक्षा के हालत सही नहीं है वहाँ पर लोगों ने सामूहिक आयोजनों से अपने को दूर कर कर लिया है। चुकी हमेशा आतंकवादी भीड़ भाड़ वाले जगहों पर ही ऐसे वारदात को अंजाम देते है।

आतंकवाद कितने प्रकार के होते हैं

वैसे तो 21 वी शताब्दी मे Terrorism या आतंकवाद ने अपने कई नये रूप धारण कर लिए है। मगर हम नीचे कुछ महत्वपूर्ण प्रकार के आतंकवाद पर बात करेंगे।

State Terrorism

इस तरह के आतंकवाद मे कुछ देश की सरकारे खुद आतंकवादियों को बढ़ावा देती है। जिससे उनके कथित दुश्मन देश के खिलाफ एक छद युद्ध छेड़ देना शामिल होता है। इसमे राज्य (देश) आतंकवाद को बाहरी रूप से अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में विरोधी देश के खिलाफ इस्तेमाल करता है।

कभी कभी ये देश अपने आंतरिक और घरेलू दुश्मनों और विरोधियों के खिलाफ भी इनका इस्तेमाल करने से नहीं चूकते। हमारे (भारत) संदर्भ मे पाकिस्तान देश इसका जीता जागता उद्धहारण है।

Religious Terrorism या धार्मिक आतंकवाद

इस तरह के आतंकवाद मे आमतौर पर आतंकवादी किसी धर्म विशेष के बचाव में ऐसा करने का दावा करते है। और अपने अनुयायियों से भी ये कहते है की उनका धर्म खतरे मे है।

उन्हे तथा उनके अनुयायियों को अपने धर्म के रक्षा के लिए हथियार उठाने की जरूरत है। इस तरह के आतंकवाद मे बहुत जगह देखा गया है की, आतंकवादी किसी देश मे चल रही एक सरकार को हटा के एक धार्मिक सरकार स्थापित करने की कोशिश करते है।

terrorism-in-hindi

इस तरह के आतंकवाद का हालिया उद्धहारण हम अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान मे देख सकते है। जहां पर तालिबान ने एक चुनी हुई सरकार को बंदूक के बल पर हटा दिया था।

International Terrorism या अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद

हम किसी आतंकवादी घटना या समूह को अंतरराष्ट्रीय तब कहते है जब उसका प्रभाव एक से अधिक देशों मे हो। उद्धहारण से समझे तो आज के समय मे काफी आतंकवादी संगठन है जिनकी मौजूदगी एक से अधिक देशों मे है। जिनमे प्रमुख रूप से शामिल है:- अल्काइदा, इस्लामिक स्टेट, हमास आदि।

हाल के सालों मे आतंकवादी संगठन Al-Qaeda ने अमेरिका सहित काफी देशों मे आतंकवादी घटनाओ को अंजाम दिया है। वही बात करे इस्लामिक स्टेट की तो उसने भी Middle East के कुछ देशों मे अपना प्रभाव दिखाया है।

आतंकवाद के कारण और आतंकवाद से निपटने के तरीके

इसके कारण को समझना काफी महत्वपूर्ण है तभी हम इससे निपटने के उपायों के बारे मे गंभीरता से सोच सकते है।

आतंकवाद के कारण

वैसे तो काफी तरह के विचार आतंकवाद के करण के विषय मे मौजूद है। मगर हम कुछ प्रमुख कारणों पर ही बात करेंगे। समाजों और राष्ट्रों के बीच राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक असमानता एक कारण हो सकती है।

अन्य कारणों की बात करे तो इसमे प्रमुखता से आते है :- उच्च बेरोजगारी दर, जातीय संघर्ष (Ethnic conflict), अतिवाद (Extremism), प्रादेशिक संघर्ष (Territorial conflict), और धार्मिक संघर्ष (Religious conflict) इत्यादि।

आतंकवाद से निपटने के तरीके

आतंकवाद को खतम करना इतना भी आसान नहीं है, अगर होता तो दुनिया के शक्तिशाली देश ये कब का कर चुके होते। हाँ मगर यह जरूर है की ऊपर जो हमने उसके कारण गिनाए अगर किसी तरह से उन कारणों को समाप्त करने का प्रयास किया जाए तो जरूर इससे निपटा जा सकता है।

हमारी दृष्टि मे सबसे महत्वपूर्ण है आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों मे शिक्षा का प्रचार प्रसार करना। जिससे वहाँ के लोगों मे जागरूकता आए और साथ ही उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना।

इसके साथ ही हमे मॉडर्न शिक्षा के माध्यम से नौजवानों को De-radicalise करना होगा। जिससे उन नौजवानों को धर्म के नाम पर भड़काना आसान न हो। और धीमी गति से ही किन्तु इन आतंकवादी घटनाओ मे कही ना कही कमी आ पाएगी।

हमे उम्मीद है दोस्तों Terrorism in Hindi या हिन्दी मे कहे तो आतंकवाद किसे कहते हैं। इसके बारे हमने सारी जानकारी आपको दे दी होगी। फिर भी कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके जरूर बताए।

ये भी पढे :

Leave a Comment