IBPS Full Form in Hindi

IBPS Full Form in Hindi : आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से चर्चा करने वाले है IBPS के बारे मे। हम IBPS से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण पहलू की जानकारी देंगे और उस पर विस्तृत चर्चा भी करेंगे। हम आज अपने इस पोस्ट मे जानेंगे IBPS का फुल फॉर्म और उसकी स्थापना का संक्षिप्त इतिहास।

इसके साथ ही IBPS exam के लिए eligibility criteria क्या है। IBPS क्लर्क की सैलरी कितनी होती है। IBPS exam के लिए age लिमिट कितनी होनी चाहिए। तो चलिए पढ़ना शुरू करते है IBPS Full Form in Hindi.

IBPS Full Form in Hindi

IBPS का फुल फॉर्म Institute Of Banking Personnel Selection होता है। यह संस्था एक स्वायत्त भर्ती निकाय है, जो भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भर्ती, प्लेसमेंट और पदोन्नति सेवाएं प्रदान करता है। हम आपको बताते चले की IBPS साल भर मे 4 exam (Bank Clerk, Bank PO, RRB Office Assistant and RRB Officer) conduct करता है।

आइए आगे बढ़ने से पहले थोड़ा IBPS (Institute Of Banking Personnel Selection) के इतिहास के बारे मे जान लेते है। आईबीपीएस की यात्रा शुरू होती है 1969 मे भारत मे बैंको के राष्ट्रीय करण से। हालाकी उस समय यह IBPS के नाम से नहीं था इसे NIBM के नाम से जाना जाता था।

जब भारत मे बैंको का राष्ट्रीय करण किया गया, तब एक ऐसी संस्था की कमी महसूस हुई जो तेजी से फैल रहे बैंक की शाखाओ मे पारदर्शी तरीके से स्टाफ की भर्ती कर सके। पहले तो यह काम NIBM के अंतर्गत आने वाले Public Selection Service द्वारा सन् 1983 तक किया गया, मगर उसका कार्य संतोष जनक नहीं रहा।

आखिरकार सन् 1984 मे Public Selection Service (PSS) को ही IBPS के रूप मे परिवर्तित कर दिया गया। उस समय PSS मे professor-in-charge रहे Dr. A.S Deshpande को इस गौरवपूर्ण संस्था का संस्थापक निदेशक बनाया गया। आप यहाँ क्लिक करके IBPS के आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Eligibility Criteria for IBPS Clerk

बैंक क्लर्क के जॉब के लिए कुछ eligibility criteria है जो एक अभियर्थी को पूरा करना पड़ता है। हमने सारे eligibility criteria को नीचे बिन्दुवार दिया है।

  • बैंक क्लर्क बनने के लिए आपका किसी Govt recognised यूनिवर्सिटी से graduate होना जरूरी है।
  • आप किसी भी स्ट्रीम से graduation कर सकते है, जैसे की आर्ट्स, कॉमर्स या Science.
  • यहाँ आपको सिर्फ graduation की exam पास करना होता है। इस परीक्षा के लिए किसी भी तरह का percentage निर्धारित नहीं किया गया है।
  • आपको कंप्युटर का ज्ञान पक्का होना चाहिए, क्यू की आज कल बैंक का सारा काम कंप्युटर से ही होता है।
  • इसके साथ ही आपको लोकल language (भाषा) का भी ज्ञान होना चाहिए, क्यू की क्लर्क को काउन्टर पर बैठ कर customer से डायरेक्ट डील करनी पड़ती है।
  • बैंक क्लर्क के लिए age लिमिट 20 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालाकी कुछ वर्गों को इसमे कुछ छूट प्रदान की गई है। जिसमे OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल, PWD को 10 साल आदि।

IBPS क्लर्क की सैलरी

जब हमने ऊपर बैंक क्लर्क के प्रमुख eligibility criteria जान लिया है तो क्यू नया उससे मिलने वाली सैलरी के बारे मे भी जान ले। हालाकी की IBPS के अंतर्गत आने वाली विभिन बैंको मे सैलरी थोड़ा बहुत अलग होता है। मगर मोटा मोटा देखे तो नीचे दी गई सैलरी टेबल के हिसाब से ही उनकी सैलरी होती है।

नीचे दिए गए भत्तों मे समय समय पर सरकार द्वारा बढ़ोतरी भी होती रहती है।

IBPS Clerk Salary 2021 (Approx)
Basic PayRs.19,900/-
Dearness AllowanceRs.5209.82/-
Special AllowanceRs.4118/-
Transport AllowanceRs.757.08/-
House Rent Allowance(HRA)Rs.2039.75/-
Gross PayRs.32,024.65/-
Deduction (NPS Fund, Union Fee)Rs.2570.98/-
Net PayRs.29453.67/-

उम्मीद है हमने अपने मूल सवाल IBPS Full Form in Hindi का जवाब इस लेख के माध्यम से दे दिया होगा। उसके साथ ही हमने कुछ एक्स्ट्रा ज्ञान देने का भी प्रयास किया है, जो आपको जरूर पसंद आया होगा।

ये भी पढे :

Leave a Comment