Questions on Science and Technology with Answers : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Science and Technology महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए, हमने Science and Technology से जुड़े प्रश्ननो को MCQ फॉर्मैट मे दिए गए है। प्रश्ननो के साथ ही उनके उत्तर भी दिए हैं। आइए हल करते हैं।
These MCQ is in Bilingual i.e English/Hindi so both languages student can read and improve their knowledge.
1. Blood is stained with _____ stain / रक्त _____दाग के साथ सना हुआ है।
[A] Methylene blue/ मिथाइलीन नीला
[B] Safranin/ सफ्रानिन
[C] Leishman stain/ लीशमैन दाग
[D] Carbol fuchsine/ कार्बोल फुकसिन
सही उत्तर – [C] Leishman stain/ लीशमैन दाग
2. The roots that develop in any part of the plant except the radicle are called ______ / मुलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग में विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है _____
[A] Fibrous root/ तन्तुमय मूल
[B] Placental origin/ अपस्थानिक मूल
[C] Start origin/ अवस्तम्भ मूल
[D] Taproot Roots/ मूसला जड़ें
सही उत्तर – [B] Placental origin/ अपस्थानिक मूल
3. मुलांकुर (Radicle) से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है _______ / The roots that develop from the radicle are called _______
[A] तन्तुमय मूल/ Fibrous root
[B] मुसला जड़ें/ Mussel Roots
[C] श्वसन मूल/ Respiratory origin
[D] अपस्थानिक मूल/ Placental origin
सही उत्तर – [B] मुसला जड़ें/ Mussel Roots
4. एन्टमोफिली (entomophily) परागण है ________ / Entomophily is pollination _________
[A] जन्तुओं द्वारा/ by animals
[B] कीटों द्वारा/ by insects
[C] वायु द्वारा/ by air
[D] जल द्वारा / by water
सही उत्तर – [B] कीटों द्वारा/ by insects
5. Which of the following is not an example of a Biomass energy source / निम्न में से कौन-सा एक जैव द्रव्यमान ऊर्जा स्त्रोत का उदाहरण नहीं है ?
[A] Gobar gas / गोबर गैस
[B] Coal / कोयला
[C[ Atomic energy / परमाणु ऊर्जा
[D] Wood / लकड़ी
सही उत्तर – [C[ Atomic energy / परमाणु ऊर्जा
6. How many hydrogen atoms are present in the Chloropropane ? / क्लोरोप्रोपेन में कितने हाइड्रोजन परमाणु उपस्थित होते है ?
[A] 3
[B] 5
[C] 7
[D] 9
सही उत्तर – [C] 7
7. Which of the following substance’s smell is similar to Ethanoic Acid ? / निम्न में से किस पदार्थ की गन्ध ऐथेनोइक अम्ल के जैसी है ?
[A] Kerosene / केरोसिन
[B] Petrol / पेट्रोल
[C] Vinegar / विनेगर
[D] Coal / कोयला
सही उत्तर – [C] Vinegar / विनेगर
8. Stethoscope works on which principle ? / स्टेथोस्कोप किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
[A] Conversion of current into sound / धारा का ध्वनि में परिवर्तन
[B] Conversion of sound into current / ध्वनि का धारा में परिवर्तन
[C] Reflection of sound / ध्वनि का परावर्तन
[D] Reflection of light / प्रकाश का परावर्तन
सही उत्तर – [C] Reflection of sound / ध्वनि का परावर्तन
9. In ‘SIM’, ‘M’ stands for? / ‘SIM’ में ‘M’ का तात्पर्य क्या है ?
[A] Magnet / मैग्नेट
[B] Module / मॉड्यूल
[C] Membership / मेम्बरशिप
[D] Metabar / मेटाबार
सही उत्तर – [B] Module / मॉड्यूल
10. जल का PH मान होता है ? / What is the PH value of water ?
[A] 6
[B] 7
[C] 8
[D] 9
सही उत्तर – [B] 7
Questions on Science and Technology with Answers
11. मनुष्य के शरीर की कौन सी ग्रंथि एंजाइम और हार्मोन दोनों स्रावित करती है ? / Which gland of human body secretes both enzymes and hormones ?
[A] अग्नाशय / पाचक ग्रंथि / Pancreas
[B] यकृत / Liver
[C] लार ग्रंथि / Salivary gland
[D] पीयूष ग्रंथि / Pituitary
सही उत्तर – [A] अग्नाशय / पाचक ग्रंथि / Pancreas
12. जहाजों की गति में बृद्धि किस सिद्धांत पर आधारित है ? / On what principle is the increase in speed of ships based on ?
[A] आर्कमिडीज का सिद्धांत / Theory of Archamidis
[B] फराडे का नियम / Faraday’s law
[C] फ्लैमिंग राइट हैंड रूल / Flaming right hand rule
[D] न्यूटन के गति का दूसरा नियम / Newton’s second law of motion
सही उत्तर – [A] आर्कमिडीज का सिद्धांत / Theory of Archamidis
13. What is the percentage of methane in Biogas ? / बायोगैस में मिथेन का प्रतिशत क्या है ?
[A] 60%
[B] 70%
[C] 75%
[D] 80%
सही उत्तर – [C] 75%
14. Scurvy is a disease of ? / स्कर्वी किस से संबंधित दोष है ?
[A] Skin/त्वचा
[B] Liver/यकृत
[C] Hair/बाल
[D] Eyes/आंख
सही उत्तर – [A] Skin/त्वचा
15. निम्नलिखित में से कौन सा रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित नहीं होता है ? / Which of the following diseases is not transmitted from one person to another?
[A] हेपेटाइटिस बी / Hepatitis B
[B] एड्स / AIDS
[C] सिफीलिस /Syphilis
[D] कैंसर / Cancer
सही उत्तर – [D] कैंसर / Cancer
16. मनुष्य की आंखों का लेंस कितने मेगापिक्सल का होता है ? / How many megapixels is the lens of a human eye ?
[A] 576
[B] 476
[C] 376
[D] 676
सही उत्तर – [A] 576
17. The fastest growing plant in the world is_____ / संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा है _______
[A] Rice / चावल
[C] Money Plant/ मनी प्लांट
[D] Banyan/ बरगद
सही उत्तर – [B] Bamboo / बांस
18. निम्नलिखित में से वह प्राणी कौन सा है जिसका स्नायु तन्त्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता ? / Which of the following is a creature that has a nervous system but does not have a brain ?
[A] जोंक / Leech
[B] सिल्वर फिश / Silver fish
[C] केकड़ा / Crab
[D] स्टार फिश / Starfish
सही उत्तर – [D] स्टार फिश / Starfish
19. माइकोप्लाज्मा जिस रोग से सम्बद्ध है, वह निम्नलिखित में से किस अवयवों को प्रभावित करता है ? / The disease to which mycoplasma is associated affects which of the following components ?
[A] प्रजनन सम्बन्धी / Reproductive
[B] पाचन सम्बन्धी / Digestive
[C] श्वास सम्बन्धी / Respiratory
[D] उत्सर्जन सम्बन्धी / Emissions related
सही उत्तर – [C] श्वास सम्बन्धी / Respiratory
20. The blood corpuscles are of_______ kinds / रक्त कणिकाएं_____प्रकार की होती है।
[A] 5
[B] 3
[C] 2
[D] 1
सही उत्तर – [B] 3
Questions on Science and Technology with Answers
21. Electric current in a metal wire is due to the flow of_______ / एक धातु के तार में इलेक्ट्रिक करंट______के प्रवाह के कारण होता है।
[A] Electrons / इलैक्ट्रोन
[B] Protons / प्रोटोन
[C] Ions / आयन
[D] Holes / होल
सही उत्तर – [A] Electrons / इलैक्ट्रोन
22. The material used in the fabrication of a transistor is ? / एक ट्रांजिस्टर के निर्माण में प्रयुक्त पदार्थ है ?
[A] Aluminum / अल्युमीनियम
[B] Copper/कॉपर
[C] Silicon / सिलिकॉन
[D] Silver / चांदी
सही उत्तर – [C] Silicon / सिलिकॉन
23. If the velocity of a body is doubled its kinetic energy_______ / यदि किसी वस्तु का वेग दोगुना कर दिया जाता है, तो उसकी गतिज ऊर्जा_______
[A] Gets doubled / दो गुनी हो जाती है।
[B] Becomes half / आधी हो जाती है
[C] Does not change / नहीं बदलती
[D] Becomes 4 times / चार गुणा हो जाती है
सही उत्तर – [D] Becomes 4 times / चार गुणा हो जाती है
24. Who invented first working laser? / पहले वर्किंग लेज़र की खोज किसने की ?
[A] W. K. Roentgen/विलहम कॉनरेड रॉटजन
[B] A. H. Taylor / ए. एच. टेलर
[C] D. Fred Morrison/फ्रेड मॉरिसन
[D] T. H. Mailman/टी.एच. मेमन
सही उत्तर – [D] T. H. Mailman/टी.एच. मेमन
25. Alternate current is not / प्रत्यावर्ती धारा बेहतर नहीं है ?
[A] To charge storage battery / भंडारण बैटरी चार्ज करने के लिए
[B] To run / start a electric motor/ इलेक्ट्रिक मोटर चलाने / शुरू करने के लिए
[C] विद्युत शक्ति संचारित करने के लिए / To transmit electric power
[D] To heat up electric toaster / बिजली टोस्टर को गर्म करने के लिए
सही उत्तर – [A] To charge storage battery / भंडारण बैटरी चार्ज करने के लिए
26. _______is same on every point on a rotating body / एक घूर्णन करने वाली वस्तु के हरेक बिंदु पर________समान होता है।
[A] Linear velocity / रैखिक वेग
[B] Linear momentum / रैखिक गति
[C] Angular torque / कोणीय टोक़
[D] Angular velocity / कोणीय वेग
सही उत्तर – [D] Angular velocity / कोणीय वेग
27. सेंटीग्रेड, जो तापमान के माप का यूनिट है, निम्नलिखित में से किस पर नामित है ? / Centigrade, which is a unit of measurement of temperature, is named on which of the following ?
[A] केल्विन / Kalvin
[B] जीन पियर क्रिस्टिन / Jean Pierre Kristin
[C] मार्टेन स्ट्रोमेर / Marten Stromer
[D] एंडर्स सेल्सियस / Anders Celsius
सही उत्तर – [D] एंडर्स सेल्सियस / Anders Celsius
28. दूध को दही में बदलने के लिए किस बैक्टेरियम का प्रयोग किया जाता है ? / Which bacterium is used to convert milk into curd ?
[A] स्ट्रेप्टोमैसम / Streptomyces
[B] विब्रियो/Vibrio
[C] लैक्टोबैसिलस / Lactobacillus
[D] स्पिरिल्ला / Spirilla
सही उत्तर – [C] लैक्टोबैसिलस / Lactobacillus
29. निम्नलिखित में से क्या, न्यूक्लियस में परमाणु क्रमांक को दर्शाता है ? / Which of the following represents the atomic number in the nucleus ?
[A] प्रोटॉन / Proton
[B] न्यूट्रॉन / Neutron
[C] इलेक्ट्रॉन / Electron
[D] हाइड्रान / Hydrons
सही उत्तर – [A] प्रोटॉन / Proton
30. दांत का एनेमल किससे बना है ? / What is the tooth enamel made of ?
[A] कैल्शियम क्लोराइड / Calcium chloride
[B] कैल्शियम कार्बोनेट / Calcium carbonate
[C] Calcium sulphate / कैल्शियम सल्फेट
[D] कैल्शियम फास्फेट / Calcium phosphate
सही उत्तर – [D] कैल्शियम फास्फेट / Calcium phosphate
31. मानव शरीर का औसत तापमान कितना होता है ? / What is the average temperature of human body ?
[A] 34°C
[B] 35°C
[C] 36°C
[D] 37°C
सही उत्तर – [D] 37°C
32. शरीर में कैल्शियम ऑक्सलेट की बहुत ज्यादा मात्रा किस रोग का कारण बनती है ? / Which disease causes too much calcium oxalate in the body ?
[A] ब्रोंकाइटिस / Bronchitis
[B] मधुमेह / diabetes
[C] पथरी / Stones
[D] मैनिंजाइटिस / Meningitis
सही उत्तर – [C] पथरी / Stones
हमे उम्मीद है आप लोगों को Science and Technology से जुड़े MCQs पसंद आए होंगे। अगर आपको हमारी ये कोशिश अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
यह भी पढे :-
- National Park and Wildlife Sanctuary MCQs in Hindi
- Current Affairs MCQ in Hindi
- MCQ on Indian Constitution in Hindi
- Top 100 GK Questions in Hindi
- Biology GK Questions in Hindi
- Chemistry GK in Hindi