बाल रक्षा किट : देश मे जारी कोरोना के तीसरी लहर के बीच बच्चों के स्वास्थ को लेकर सभी चिंतित है। मगर इस चिंता को दूर करने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कमर कस ली है।
आयुष मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने बच्चों के लिए एक बाल रक्षा किट बना ली है। इस किट की मदद से बहुत हद तक बच्चों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाया जा सकता है।
बाल रक्षा किट – Bal Raksha Kit
जैसा की हमने ऊपर बताया इस किट को कोरोना वाइरस बीमारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह एक प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने वाली किट है, जो 16 साल की उम्र तक के बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए है।
मंगलवार 2 नवम्बर 2021 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 10,000 किट निःशुल्क वितरित की गई। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस किट का सफल परीक्षण के बाद इसे आम लोगों के लिए बाज़ार में उतारा गया है।
इसे इस्तेमाल करने से बच्चों मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। इसके साथ ही उन्हें वायरल बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है। यह किट इसलिए भी खास है कि बच्चों को सीधे तौर पर काढ़ा या अन्य कोई दवा लेने में काफ़ी दिक्कत होती है।
इसलिए इसमें काढ़े को मीठे syrup की तरह तैयार किया गया है। साथ ही इसमें मुनक्का आदि की मात्रा को थोड़ा बढ़ा दिया गया है, ताकि बच्चे बिना आना कानी के इसे ले सके।
बाल रक्षा किट की सामग्री
इस सिरप में अद्भुत औषधीय गुण हैं। किट में मौजूद सिरप को बनाने में तुलसी गिलोय, दालचीनी, मुलेठी, मुनक्का अणु तेल और सितोपलादि जैसी जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है। ये उत्पाद प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ाने में काफ़ी मदद करते हैं।
e commerce साइट Amazon पर उपलब्ध है यह किट
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की ओर से एक वर्चुअल इवेंट में Amazon.in मार्केटप्लेस पर आयुर्वेद उत्पादों के लिए एक समर्पित स्टोरफ्रंट का शुभारंभ किया गया है। जिससे अब यह किट आसानी से कोई भी खरीद सकता है।
इस किट का निर्माण उत्तराखंड स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IMPCL) द्वारा किया गया था।
हमे उम्मीद है हमने बाल रक्षा किट के बारे मे तमाम जानकारी दे दी होगी। फिर भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है।
यह भी पढे :-
- India’s First Elevated Urban Expressway in Hindi
- Terrorism in Hindi | आतंकवाद किसे कहते हैं
- Indian Army Details in Hindi
- India’s 1st Undersea Tunnel in Hindi
- World’s Largest Cricket Stadium in Hindi
- Mahabodhi Mandir Bodhgaya
- India’s 1st Centralised AC Railway Terminal in Hindi