BBA Full Form in Hindi | BBA क्या है और कैसे करे ?

BBA Full Form in Hindi: हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे BBA की। इसके फुल फॉर्म के साथ ही बहुत कुछ। हमे यकीन है की, इस लेख को पढ़ने के बाद BBA से जुड़ी आपके तमाम doubts clear हो जाएंगे। हमने सारी जानकारी बहुत ही सिम्पल तरीके से बिना ताम झाम के समझाया है। इस लेख मे आपको निम्न जानकारीया मिलेंगी :-

  • BBA का full form
  • बी बी ए की पढ़ाई के लिए योग्यता
  • BBA कितने वर्षों का होता है
  • भारत के प्रमुख BBA Colleges
  • बी बी ए में कुल सेमेस्टर
  • BBA के semester wise Subjects
  • BBA के बाद आगे पढे या जॉब करे ?
  • बी बी ए डिग्री धारक को मिलने वाली तनख़्वाह

BBA का Full Form

BBA का फुल फॉर्म “Bachelor Of Business Administration” होता है। मगर BBA के और भी फुल फॉर्म होते है। जिसे काफी कम लोग जानते या सुनते है। BBA के अन्य फुल फॉर्म :-

  1. Bilateral Breast Augmentation
  2. Born Before Arrival
  3. Basic Belief Assignment

BBA की पढ़ाई के लिए योग्यता

दोस्तों अगर आपको BBA की पढ़ाई करनी है तो, आप मे कुछ योग्यता होनी चाहिए जो की कुछ इस प्रकार है :-

सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा पास करना होगा। भारत मे बहुत जगह 12वीं को (10+2) या +2 अथवा इन्टरमीडियट भी कहा जाता है।

BBA की पढ़ाई के लिए 12वीं मे किसी विशेष subject की आवश्यकता नहीं होती। BBA मे दाखिला लेने की चाह रखने वाले विद्यार्थी को 12वीं मे किसी भी स्ट्रीम मे कम से कम 50% अंक लाने होते है।

इसके बाद ही कोई विधीयर्थी BBA के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओ के लिए योग्य होता है। भारत मे ऐसे बहुत से कॉलेज मौजूद है जहा बिना Entrance Exam के ही Admission हो जाता है।

किन्तु अगर आपको भारत मे किसी अच्छे कॉलेज से BBA करना है तो, Entrance Exam जरूरी है। भारत में BBA के लिए होने वाले कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की सूची नीचे दिए गए है।

IIM Indore IPM, Symbiosis SET, DU JAT, IIM Rohtak IPM Aptitude Test, IIM Bodhgaya & IIM Jammu JIPMAT, NMIMS NPAT इत्यादि।

BBA कितने वर्षों का होता है

भारत मे BBA की पढ़ाई 3 वर्षों की होती है। जैसा की बाकी सारे स्नातक के पाठ्यक्रम होते है। भारत के साथ ही यूरोप महाद्वीप मे भी BBA तीन साल की full time पढ़ाई होती है।

किन्तु अगर हम बात करे अमेरिका की तो वहाँ पर बी बी ए की डिग्री आपको 4 साल फुल टाइम पढ़ाई करने के बाद ही मिलती है।

भारत के प्रमुख BBA College

ऊपर हमने BBA की पढ़ाई के लिए योग्यता और समय सीमा जाना, अब जानते है की भारत के प्रमुख BBA कॉलेज कौन से है ?

अगर आप BBA को लेकर serious है तो निश्चित ही आप एक अच्छे कॉलेज से इसकी पढ़ाई करना चाहेंगे। जी हाँ आज कल की शिक्षा मे एक अच्छे संस्थान का होना काफी महत्वूर्ण है। हमने भारत मे मौजूद कुछ बेस्ट BBA colleges की लिस्ट नीचे

भारत के बेस्ट BBA colleges :-

  • Indian Institute of Management (IIM), Indore
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi University
  • Indian Institute of Management (IIM), Rohtak
  • Christ University, Bangalore
  • Indian Institute of Management (IIM) Ranchi 
  • Indian Institute of Management (IIM) Jammu
  • Keshav Mahavidyalay, Delhi University
  • Indian Institute of Management (IIM) Bodh Gaya
  • Maharaja Surajmal Institute, (GGS-IPU), Delhi
  • Mithibhai College, Mumbai University

BBA में कुल सेमेस्टर

बी बी ए मे कुल 6 Semester होते है। प्रत्येक सेमेस्टर मे अमूमन 6 विषय होते है। मगर हो सकता है की किसी मे 5 या किसी मे 7 subjects भी हो।

नीचे हम semester वार विषयो की सूची दे रहे है।

BBA के Semester Wise Subjects

Semester 1

  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Enrichment Course-I
  • Elements of Management
  • Fundamentals of Information Technology
  • Principles of Financial Accounting
  • Principles of Micro Economics

Semester 2

  • Business English – II
  • Business Mathematics – II
  • Company Accounts
  • Enrichment Course –II
  • Introduction to Indian Society
  • Logic & Critical Thinking
  • Principles of Macro Economics

Semester 3

  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Government & Business
  • Introduction to Business Statistics
  • Introduction to Indian Business Environment
  • Oral Communication in Business
  • Managerial Skills

Semester 4

  • English Literature
  • Introduction to Operations Research
  • Introduction to Organizational Behavior
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • Indian Business History
  • Taxation
  • Introduction to Environmental Management

Semester 5

  • Business Law
  • Enrichment Course –V
  • Fundamentals of Financial Management
  • Human Resource Management
  • Introduction to Operations Management
  • Indian Economy
  • Marketing Management

Semester 6

  • Entrepreneurship
  • Financial Services
  • Fundamental of International Business
  • Introduction to Strategic Management
  • Principles of Research Methodology
  • Management Information System

BBA के बाद आगे पढे या जॉब करे ?

बी बी ए की पढ़ाई खत्म करने के बाद सबसे बड़ा confusion यही होता है। चुकी अब एक स्टूडेंट के पास graduate डिग्री आ जाती है। BBA के बाद हम दोनों options (पढ़ाई या Job) के बारे मे नीचे जानकारी देंगे।

BBA के बाद जॉब

Government: BBA करने के बाद सबसे अच्छा ऑप्शन होता है प्राइवेट नौकरी। क्यू की ये तो स्पष्ट है की जिसने भी BBA किया है उसका aim सरकारी नौकरी तो नहीं है। BBA की डिग्री किसी भी विशेष सरकारी जॉब के लिए जरूरी नहीं है। अमूमन सरकारी नौकरी के लिए graduation मांगा जाता है, जो किसी भी स्ट्रीम से किया गया हो। कुछ लोग अगर चाहे तो सरकारी बैंकिंग क्षेत्र मे जॉब ले सकते है।

Private : जैसा की हमने ऊपर बताया की BBA किया हुआ विद्यार्थी प्राइवेट जॉब ही करना चाहेगा। तो बात आती है की, उसे किस पोस्ट पर काम करने के लिए जॉब मिल सकता है। नीचे कुछ प्राइवेट सेक्टर के पोस्ट है जहा जॉब के लिए BBA डिग्री धारक apply कर सकता है।

  • CRM Manager
  • Finance Manager
  • Human Resource Manager
  • Marketing Manager
  • Operations Manager
  • Sales Manager

ऊपर बताए गए जॉब्स की सैलरी यानि की मिलने वाली तनख़्वाह की बात करे तो यह कंपनी to कंपनी अलग होती है। ज्यादातर यह देखा गया है की BBA डिग्री धारक को ₹15,000 महीने से लेकर ₹25,000 तक भी सैलरी मिल जाती है। मगर ये समय और experience के साथ बढ़ती रहती है।

BBA के बाद आगे की पढ़ाई

BBA के बाद अगर कोई विद्यार्थी आगे पढ़ना चाहे तो उसके पास क्या options होंगी ?

दोस्तों BBA करने के बाद आप मास्टर्स डिग्री के लिए जा सकते है, उसमे भी MBA सबसे अच्छा विकल्प रहता है। क्यू की BBA के student को business की समझ पहले से ही होती है। इसलिए उसे MBA की पढ़ाई आसानी से समझ आती है। और उसके काफी अच्छे अंकों से पास होने की संभावना रहती है।

Students एमबीए के अलावा अपने रुचि अनुसार PGDM या MMS जैसे कोर्स भी कर सकते है।

हमे उम्मीद है आपको BBA Full Form in Hindi के साथ ही BBA के तमाम पहलू समझ आ गए होंगे। फिर भी कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके पुछ सकते है। और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

ये भी पढे :

4 thoughts on “BBA Full Form in Hindi | BBA क्या है और कैसे करे ?”

  1. Hey there, I just dropped in to appreciate your post from the core of my heart. I’ve been a silent follower of all your blog posts but I’ve never had the urge to write something in the comments section. But today, this post seemed to be irresistible and hence I admit that I couldn’t resist myself from commenting on it. It’s a lovely one and may I share it with your permission?

    Reply

Leave a Comment