Biology in Hindi :- In this series we have provided top 100 Science (Biology) GK Questions in Hindi. These questions are related to Human Body.
We have given the answers below every question with a button, so that you think of it before answering. We can also call it as Science questions with answers.
हमने इस Biology जनरल नॉलेज श्रृंखला मे मानव शरीर से जुड़े प्रमुख 100 प्रश्ननों को उनके सही उत्तर के साथ दिया है। ये सारे प्रश्न मानव शरीर से संबंधित हैं।
प्रश्ननों के उत्तर सीधे ना देके उसे एक बटन के माध्यम से दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि आप खुद से उस प्रश्न का उत्तर सोच सके।
1. मनुष्य में कुल कितनी हड्डीयां होती है ?
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200
सही उत्तर – (B) 206
2. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?
(A) 8
(B) 30
(C) 10
(D) 12
सही उत्तर – (A) 8
3. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है ?
(A) 12
(B) 10
(C) 14
(D) 11
सही उत्तर – (A) 12
4. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ?
(A) जांघ
(B) जबड़े में
(C) भुजा
(D) गर्दन में
सही उत्तर – (B) जबड़े में
5. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) नाख़ून
(B) जबड़े की
(C) स्टेपिज
(D) नाक की
सही उत्तर – (C) स्टेपिज
6. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?
(A) स्टेपिज
(B) फिबुला
(C) टिबिया
(D) फिमर
सही उत्तर – (D) फिमर
7. निम्न में से कौन मानव के पैर की हड्डी नही है ?
(A) टिबिया
(B) ह्यूमरस
(C) फीमर
(D) फिबुला
सही उत्तर – (B) ह्यूमरस
8. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पाई जाती है ?
(A) जांघ
(B) पिण्डली
(C) ऊपरी भुजा
(D) अग्र भुजा
सही उत्तर – (C) ऊपरी भुजा
9. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?
(A) खोखली होती है
(B) सर्न्धरी होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है
सही उत्तर – (B) सर्न्धरी होती है
10. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?
(A) खोपड़ी
(B) टांग
(C) भुजा
(D) मुंह
सही उत्तर – (B) टांग
Biology GK Questions in Hindi
11. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?
(A) मेरुदंड
(B) जाँघ
(C) रिब केज
(D) भुजा
सही उत्तर – (B) जाँघ
12. दांतों तथा हड्डियों में पाए जाने वाले तत्व है ?
(A) पोटैशीयम व कैल्शियम
(B) कैल्शियम व मैग्नीशियम
(C) कैल्शियम व फास्फोरस
(D) फास्फोरस व सल्फर
सही उत्तर – (C) कैल्शियम व फास्फोरस
13. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती है ?
(A) आयोडीन की कमी से
(B) लोहे की कमी से
(C) कैल्शियम की कमी से
(D) कोबाल्ट की कमी से
सही उत्तर – (C) कैल्शियम की कमी से
14. अस्थि में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में होता है ?
(A) कैल्शियम फास्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) फेरिक नाइट्रेट
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट
सही उत्तर – (A) कैल्शियम फास्फेट
15. अस्थियों एवं पेशियों को आपस में जोड़ता है ?
(A) लिगामेंट
(B) टेंडन
(C) उपस्थि
(D) एक नइ छोटी पेशी
सही उत्तर – (B) टेंडन
16. मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते है ?
(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28
सही उत्तर – (C) 20
17. मनुष्य में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?
(A) पैन्क्रीयास
(B) बड़ी आंत
(C) छोटी आंत
(D) अमाशय
सही उत्तर – (C) छोटी आंत
18. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है ?
(A) मलाशय
(B) अमाशय
(C) मुख
(D) पक्वाशय
सही उत्तर – (C) मुख
19. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32
सही उत्तर – (D) 32
20. मुख में स्टार्च का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?
(A) एमाईलेज
(B) टायलिन
(C) पेप्सिन
(D) लाइपेज
सही उत्तर – (B) टायलिन
Biology GK Questions in Hindi
21. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं है ?
(A) यकृत
(B) पिताशय
(C) कार्निया
(D) आंत
सही उत्तर – (C) कार्निया
22. शरीर के लिए एंजाइम आवश्यक होते है क्योंकि ?
(A) ये शारीर के लिए उर्जा प्रदान करते है
(B) ये तंत्रिका क्रियाओ को नियंत्रित करते है
(C) ये शरीर के रचनात्मक भाग है
(D) ये जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक है
सही उत्तर – (D) ये जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक है
23. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एंजाइम है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) रेनिन
(D) इरोप्सिन
सही उत्तर – (C) रेनिन
24. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते है ?
(A) बड़ी आंत
(B) मुंह
(C) छोटी आंत
(D) पेट
सही उत्तर – (C) छोटी आंत
25. लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?
(A) रेनिन
(B) टायलिन
(C) टेनिन
(D) रेजिन
सही उत्तर – (B) टायलिन
26. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?
(A) हवा
(B) पानी
(C) एंजाइम
(D) खनिज
सही उत्तर – (C) एंजाइम
27. लार किसके पाचन में सहायक होती है ?
(A) प्रोटीन
(B) स्टार्च
(C) फाइबर
(D) वसा
सही उत्तर – (B) स्टार्च
28. मानव के आमाशय में अम्ल _______________ उत्पन्न होता है जो भोजन के पाचन में सहायक करता है l
(A) एसीटिक अम्ल
(B) मेथेनोइक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक
(D) सिट्रिक अम्ल
सही उत्तर – (C) हाइड्रोक्लोरिक
29. मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है ?
(A) यकृत
(B) अमाशय
(C) छोटी आंत
(D) बड़ी आंत
सही उत्तर – (C) छोटी आंत
30. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारंभ होता है ?
(A) छोटी आंत
(B) मुख गुहा
(C) ग्रास नली
(D) उदर
सही उत्तर – (D) उदर
Science GK Questions in Hindi
31. अमाशय द्वारा स्त्रावित रस भोजन को आसानी से पचा लेते है लेकिन आमाशय स्वयं इन पाचक रसों से अप्रभावितरहता है क्योंकि ?
(A) अमाशय की दीवार श्लेष्मा के द्वारा सुरक्षित रहती है
(B) यह कठोर कोशिकाओं का बना होता है
(C) यह स्टील की बनी होती है
(D) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर – (A) अमाशय की दीवार श्लेष्मा के द्वारा सुरक्षित रहती है
32. पचे हुए भोजन में मौजूद बिषैले पदार्थ का कौन सा अंग चूष्ण करता है ?
(A) अमाशय
(B) अग्नाशय
(C) वृक्क
(D) यकृत
सही उत्तर – (D) यकृत
33. पेप्सिन है एक ?
(A) एंजाइम
(B) हार्मोन
(C) विटामिन
(D) खनिज
सही उत्तर – (A) एंजाइम
34. पेप्सिन बदल देता है ?
(A) स्टार्च को शर्करा में
(B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
(C) प्रोटीन का एमिनो अम्ल
(D) वसा को वसा अम्ल में
सही उत्तर – (B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
35. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्न में से किस पदार्थ में बदल जाते है ?
(A) वसा
(B) ग्लूकोज
(C) एमीनो अम्ल
(D) शर्करा
सही उत्तर – (C) एमीनो अम्ल
36. पित निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?
(A) यकृत
(B) अमाशय
(C) अग्नाशय
(D) ग्रहणी
सही उत्तर – (A) यकृत
37. निम्न में से वह अंग कौन सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?
(A) आंत
(B) अमाशय
(C) अग्नाशय
(D) यकृत
सही उत्तर – (D) यकृत
38. पित का प्रमुख कार्य होता है ?
(A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरोल में परिवर्तन
(B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरौल का वसा में परिवर्तन
(C) वसा का पायसीकरण
(D) ये सभी
सही उत्तर – (C) वसा का पायसीकरण
39. पित जमा होता है ?
(A) पिताशय में
(B) ग्रहणी में
(C) यकृत में
(D) प्लीहा में
सही उत्तर – (A) पिताशय में
40. पित का प्रमुख कार्य होता है ?
(A) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसरोल में परिवर्तन
(B) वसा अम्ल एवं ग्लिसरौल का वसा में परिवर्तन
(C) वसा का पायसीकरण
(D) ये सभी
सही उत्तर – (C) वसा का पायसीकरण
Biology GK Questions in Hindi
41. सर्वप्रथम रक्त परिसंचण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
(A) लैंडस्टीनर
(B) कॉर्नबर्ग
(C) ब्राउन
(D) हार्वे
सही उत्तर – (D) हार्वे
42. पेस मेकर का संबंध किससे है ?
(A) गुर्दा
(B) दिमाग
(C) फेफड़ा
(D) हृदय
सही उत्तर – (D) हृदय
43. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन क्रिया का नियमन
(C) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
(D) श्वास क्रिया प्रारम्भ करना
सही उत्तर – (C) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
44. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?
(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा
सही उत्तर – (C) हृदय
45. निम्न में से किनकी भितीयों पर रक्त द्वारा डाले गये दबाब को रक्त दाब कहते है ?
(A) दिल
(B) शिरा
(C) धमनी
(D) कोशिका
सही उत्तर – (C) धमनी
46. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) पहले घटता फिर बढ़ता है
(D) पहले जैसा रहता है
सही उत्तर – (B) घटता है
47. रुधिर दबाब मापक यंत्र है ?
(A) ECG
(B) स्टेथोस्कोप
(C) सिफ्ग्मोमेनोमीटर
(D) आर्मबैंड
सही उत्तर – (C) सिफ्ग्मोमेनोमीटर
48. लब डब लब डब आवाज निम्न में से किस अंग से सम्बन्धित है ?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) हृदय
(D) फेफड़ा
सही उत्तर – (C) हृदय
49. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धडकने के लिए औसतन कितना समय लगता है ?
(A) 1 सेकंड
(B) 1 मिनट
(C) 1.5 सेकिंड
(D) 0.8 सेकिंड
सही उत्तर – (D) 0.8 सेकिंड
50. स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय धड़कता है ?
(A) 58 बार
(B) 67 बार
(C) 72 बार
(D) 90 बार
सही उत्तर – (C) 72 बार
To read next 50 Biology GK Questions in Hindi with answers go to Page No. 2